विश्वकर्मा पूजा
*************
देव शिल्पी विश्वकर्मा जी को पथिक करे शत् बार नमन
देवों के अभियन्ता का है विश्व करे शत् शत् वन्दन
उनकी महती कृपा से ही हर कार्य पूर्ण हो जाता है
छोटे से लेकर बड़ा बड़ा सब कार्य आज हो जाता है
हर कर्मनिष्ठ अभियन्ता विश्वकर्मा को देव समझता है
वो कठिन से कठिन कार्य में पीछे कभी ना रहता है
चाहे जितनी बाधायें आयें सब काम सरल हो जाते हैं
विश्वकर्मा जी का ध्यान किया तो शीघ्र पूर्ण हो जाते हैं
ये हैं ब्रम्हा के वरद पुत्र आशीष सभी को देते हैं
धरती के उत्थान हेतु अविरल ये तत्पर रहते हैं
आ़़ओ हम इनके जन्म दिवस पर करें आज इनको वन्दन
देवों के शिल्पी विश्वकर्मा जी कोटि-कोटि है अभिनन्दन
स्वरचित:- विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर
Gunjan Kamal
19-Sep-2022 12:56 PM
शानदार
Reply
Abhinav ji
18-Sep-2022 09:02 AM
Very nice👍
Reply
Shashank मणि Yadava 'सनम'
18-Sep-2022 08:00 AM
Wahhhh wahhhh उम्दा भाव
Reply